विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के दौरे को देखते हुए डीएम ने बैठक
चम्पावत 10 दिसम्बर(सूवि), प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के 1213 दिसम्बर को जनपद के दो दिवसीय संभावित भ्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से बनबसा से लेकर पंचेश्वर तथा चम्पावत से देवीधुरा तक विगत दो वर्ष में हुए कार्यो की पूरी डिटेल मय सीडी के आज सायं तक संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क से लगे हुए मनरेगा के कार्य, प्राथमिक व जूनियर आदर्श विद्यालय, जल निगम व जल संस्थान द्वारा किये गये कार्यो, कृषि एवं उद्यान के कलस्टर, डेरी, पशुपालन के लाभार्थी काश्तकारों की सूची, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि द्वारा निर्मित सड़क एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने टनकपुरजौलजीबी सड़क, उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित उद्योगों, मत्स्य पालन के तालाब, लोनिवि द्वारा निर्मित की जा रही सड़कों के साथ वाटर सेड, इंदिरा आवासों की अपडेट सूची भी मय आडियोवीडियो के उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभाग द्वारा विगत दो वर्ष के अन्तर्गत किये गये कार्यो की अद्यतन सूचनाओं के साथ विभागीय कार्य स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के पंचेश्वर बांध क्षेत्र एवं ऋतु मार्ग की व्यापक समीक्षा करने की भी संभावना है, इसलिए संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ भ्रमण स्थल एवं संभावित बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जनपद में चल रहे सभी निर्माण कार्यो का भी पूरा ब्यौरा संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि रूपालीगाड़ मोटर मार्ग, आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय मुडियानी, कठूर, कुलेटी, मौनपोखरी मत्स्य तालाब, वाटरसेड, पाॅलीहाउस, रेनवाटर हार्वेसिंग नरसिंह डांडा, कीपर वाटर एवं ब्रिक्स गैड़ाखाली, हाइड्रम फंूगर, चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, किमतोली इण्टर कालेज, किमतोलीखतेड़ा सड़क के साथ चैमल्ला एवं तोली (पाटी) एवं सिलिंगटांक, मुडियानी के चाय बागानों पर हो रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण की भी मुख्य सचिव द्वारा संभावित है। उन्होंने जिला योजना से हुए कार्यो की पूरी सूची भी अपने साथ रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राज्य योजना, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं की पूरी डिटेल भी संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराने के साथ मुख्य सचिव के भ्रमण कार्यक्रम में अपडेट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सक्रिय रहने तथा अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा को भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त होते ही अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, लोहाघाट आरसी गौतम, संख्याधिकारी एनबी बचखेती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस बोरा, सीवीओ डा.बीएस जंगपांगी, तहसीलदार नीलू चावला, खेल अधिकारी आरएस धामी, एएमए राजेश कुमार, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :