विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
शीतकाल को देखते हुए आवश्यक सुविधायें करें सुनिश्चितडीएम
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ दूरभाष नम्बर01376232231 प्रेस नोट संख्या384 नई टिहरी/12 दिसम्बर 2017 जिलाधिकारी सोनिका ने षीतकाल/ठंड के मौसम को देखते हुए बर्फबारी वाले क्षेत्रों में समुचित नागरिक व्यवस्थायें सुनिष्चित करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये वही राश्ट्रीय राजमार्गो पर वन निगम द्वारा किये जा रहे चिन्हित पेंडों के कटान के दौरान लकडियों एवं झाडियों को सडकों पर ही छोड दिया जाता है जिस कारण निरंतर दुर्घटनाओं की संभावनायें बनी रहती है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रांर्तगत प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिये है ताकि राश्ट्रीय राजमार्गो पर आवागमन में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होने स्पश्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी वही उन्होने विभिन्न संचार ऐजेन्सियों द्वारा सड़कों किनारों पर केबिलों को बिछाने के दौरान की जा रही खुदाई को भी तत्काल दुरुस्थ करने के निर्देष दिये है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यालय के अलावा अन्य सभी विभागों को भी ईफाईलिंग सिस्टम के संचालन के लिए आईडी व पासवर्ड जारी किये जायेंगे ताकि प्राप्त जनषिकायतों पर हुई कार्यवाही की स्थिति स्पश्ट हो सके। मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिषासी अधिकारियों को अपनेअपने क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर अलांव जलाने के निर्देष दिये है साथ ही गरीब व छतविहिन लोगो के रहने व ठंड बचाने के लिए कम्बल आदि वितरण के भी निर्देष दिये है साथ ही उच्च हिमालयी/बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जिनमें धनोल्टी, प्रतापनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर व घनसाली में सम्भावित स्थानों पर यातायात को सुचारु रखने के लिए डोजर तथा जेसीबी आदि मषीनों को उपलब्ध रखने के लिए लोनिवि तथा सम्बन्धित अन्य ऐजेन्सियों को निर्देष दिये है साथ ही इन क्षेत्रों में पूर्ति विभाग को खाद्यान, केरोसीन तथा अन्य आवष्यक सामग्रीयों के प्रयाप्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इन बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत तथा संचार की सुविधायें बनाये रखने के लिए सम्बन्धित विभाओं के अधिकारियों को कार्यवाही के साथ ही इस सम्बन्ध में सूचना जिला कार्यालय सहित आपदा नियंत्रण कक्ष को भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। जिलाधिकारी ने स्पश्ट किया जिन चिन्हित स्थानों पर नगर निकाय एंव राजस्व अधिकारियों द्वारा अलांव जलाने की व्यवस्था की जा रही है उसकी सूची जिला कार्यालय सहित जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र को भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। जनपद के उॅचाई वाले क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को सही ढंग से संचालन के लिए दूरसंचार निगम के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही साथ टावरों के नियंत्रण कक्षों में लगे जनरेटरों के लिए डीजल/ईधन की अचित व्यवस्था के भी निर्देष दिये। इसके अलावा भारत स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर कूडा डालने, थूकने व धुम्रपान करने पर भी सम्बन्धि व्यक्तियों का चालान व अर्थदण्ंड करने के निर्देष भी दिये है। बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बिमला गुंजियाल ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन, राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर षराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते हुए मोबाईल का उपयोग तथा सीमा से अधिक गति पर वाहन संचालन करने पर कडी कार्यवाही के साथ सम्बन्घित वाहन चालकों से अर्थदण्ड भी वसूलने के भी निर्देष दिये है। इस अवसर पर एडीएम डाॅ षिवकुमार बरनवाल, एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चैहान, नूपूर वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योतिषंकर मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एनपी सिंह, उपखण्ड अधिकारी दूरसंचार श्री नेगी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जल संस्थान, विद्युत विभाग, विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा नगर निकायों के अधिषासी अधिकारी मौजूद थे। एस0 एम0 बिजल्वाण, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, टिहरी गढवाल 7055007018