विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार स्थित सीसीआर के मेला नियंत्रण भवन मंे जिला प्रशासन, बीएचईएल, अमृत योजना एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बीएचईएल क्षेत्र एवं बरसात के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों से हरिद्वार शहर में आने वाले जल की निकासी हेतु योजना पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये
प्रेस विज्ञप्ति।। हरिद्वार। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार स्थित सीसीआर के मेला नियंत्रण भवन मंे जिला प्रशासन, बीएचईएल, अमृत योजना एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बीएचईएल क्षेत्र एवं बरसात के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों से हरिद्वार शहर में आने वाले जल की निकासी हेतु योजना पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री कौशिक द्वारा इस सम्बन्ध में अमृत योंजना के अधिकारियों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त श्री कौशिक ने जिला प्रशासन, बीएचईएल, ईई अमृत योजना एवं एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अगले दो दिनों में मेयर मनोज गर्ग की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन कर बीएचईएल क्षेत्र एवं बरसात के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले बरसाती जल के हरिद्वार शहर में एकत्रीकरण एवं उसके किसी बाहरी नदी क्षेत्र में निकास हेतु मार्गों को तय कर सर्व सम्मत हो ले ताकि इस सम्बन्ध में पुनः बैठक का आयोजन कर स्पष्ट कार्ययोजना निर्धारित हो सके। श्री कौशिक ने निर्देश दिये कि जल निकासी की योजना दीर्घकालीन एवं स्थायी बनायी जाय ताकि हरिद्वार शहर को बरसात के सीजन में होने वाले जलभराव की स्थिति से निजात मिल सके। श्री कौशिक ने बीएचईएल के अधिकारयों को निर्देश दिये कि वे अपने दिल्ली स्थित हेड आॅफिस से जल निकासी की कार्ययोंजना हेतु 10 दिनों के भीतर एनओसी देने की मांग करें ताकि शीघ्र ही भारत सरकार को इस योजना के बावत 50 प्रतिशत धनराशि के लिए डिमाण्ड भेजी जा सके। साथ ही उन्होंने बीएचईएल के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि राज्य सरकार को इस योजना में सहयोग प्रदान करने के लिए फण्ड व्यवस्था करने हेतु भी हेड आॅफिस से पत्राचार कर लें। श्री कौशिक द्वारा अवगत कराया गया कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र एवं बरसात के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों से हरिद्वार शहर में आने वाले जल की निकासी योजना पर 50 प्रतिशत भारत सरकार एवं 50 प्रतिशत राज्य सरकार वह्न करेगी। ईई अमृत योजना रुडकी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि बीएचईएल क्षेत्र एवं बरसात के सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों से हरिद्वार शहर में आने वाले जल की निकासी हेतु हरिद्वार के भगत सिंह चैक पर जल एकत्रित कर उसे रानीपुर रो सूखी नदी में छोड़े जाने की योजना बनायी गयी है। जिस पर आज विस्तृत चर्चा हुई। श्री कौशिक ने भेल क्षेत्र में अधूरे पडे निर्माणाधीन सांस्कृतिक भवन का निमार्ण बीएचईएल के अधिकारियों को स्वयं करने या जिला प्रशासन को करने देने की बात भी कही। बैठक में मेयर मनोज गर्ग, जिलाधिकारी दीपक रावत, नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, एडीएम ललित नारायण मिश्रा, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, बीएचईएल से जीएमआई संजय गुलाहटी, महाप्रबन्धक मानव संसाधन संजय सिन्हा व नगर प्रशासक संजय कुमार,एनएचएआई से साईन्सिस्ट डीएस राठौर, संजय कुमार व जगदीश पात्रा, ईई जल संस्थान नरेशपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।

डाउनलोड अनुलग्नक :