विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
ओएफसी केबिल लाइन बिछाने से संबंधित बैठक
उत्तराखण्ड सरकार कार्यालय जिला सूचना अधिकारीए रूद्रप्रयाग फोनध्फैक्स न0. 01364.233871 म्उंपसण्पदवितउंजपवदतचह871ध्हउंपसण्बवउ पे्रस नोट.30 रूद्रप्रयाग 12 दिसम्बरए 2017सू0वि0द्ध रिलाइन्स जियो लि0 द्वारा जिले में ओएफसी केबल लाइन स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ओएफसी केबल लाइन स्थापित करने के समय होने वाली विभागीय परिसम्पतियों की क्षति का आंकलन सम्बंधित विभाग ससमय करले। कहा कि सड़क की चैड़ाई कम होने के कारण जेसीबी को प्रयोग न किया जाए तथा व्यवस्थित तरीके से केबिल लाइन स्थापित करे। उन्होने मार्च 2018 तक ओएफसी केबिल का कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने रिलाइन्स जियो लि0 को विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान लाॅयन आडरए पानीए बिजली एवं यातायात से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आम जनता को न झेलनी पडे। उन्होंने कहा कि मलबे का निस्तारण मानकों के अनुरूप ही किया जाए। इस मौके पर रिलाइन्स जियो लि0 के अधिकारी ने बताया कि रिलाइन्स जियो लि0 द्वारा घनसाली.जखोलीए मयाली.गुप्तकाशीए कौशलपुर.गुप्तकाशी तक केबल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीण्आरण्जोशीए उप जिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादवए डिप्टी कलेक्टर देवानन्दए अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग इन्द्रजीत बोसए अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज दास सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। पे्रस नोट.31 रूद्रप्रयाग 12 दिसम्बरए 2017सू0वि0द्ध जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार कक्ष में रुद्रनाथ महोत्सव.2018 के तैयाारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 12 जनवरीए2018 से शुरू हो रहे महोत्सव में छोलिया नृत्य सांस्कृतिक झांकी एवं एनण्सीण्सीण् झांकी के अलावा समस्त विद्यालयों को भी झांकी में प्रतिभाग करने को कहा तथा अलग.अलग थीम पर आधारित झांकी की तैयारी करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा महोत्सव में सांस्कृतिकए क्विजए कवि सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रमों के साथ ही ऐसे कार्यक्रम कराये जाय जिससे कार्यक्रम में जनता भी प्रतिभाग कर सके। जिलाधिकारी ने पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव में सभी विभाग गुलाबराय मैदान में स्टाल ध्प्रदर्शनी लगाते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेंगे ताकि योजनाओं का लाभ आम.जनमानस तक पहुंच सके। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने रुद्रनाथ महोत्सव.2018 के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डीण्आर जोशीए डिप्टी कलेक्टर देवानन्दए उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रए जिला शिक्षा अधिकारी एलण्एसण् दानूए अधिशासी अधिकारी डीण्एसण् राणा सहित नगर पालिका परिषद सभासद उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारीए रुद्रप्रयाग।