विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह किसानो की समस्या से अवगत हुये
रामगढ/भीमताल/नैनीताल 12 दिसम्बर 2017 जनपद नैनीताल भ्रमण के दौरान सूबे के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह ने रामगढ पहुचकर काश्तकारों से मुलाकात की और दोतरफा संवाद कायम करते हुये उनकी समस्यायें सुनी और सुझाव भी लिये। मुख्य सचिव श्री सिह ने अधिकारियों से कहा कि काश्तकार के आर्थिक विकास में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिचाई, नलकूप, विद्युत, सहकारिता,दुग्ध विकास महकमों की संयुक्त जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी विभाग आपस में गुणवत्ता युक्त तालमेल बनाकर किसानो की हित मे काम करे। कोई भी विभाग किसान के हित को दूसरे विभाग पर ना डालें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यहां आकर महसूस हुआ कि सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किसानो के बीच नही है, और संवादहीनता भी है। बैठक में मौजूद अधिकांश किसानों ने मुख्य सचिव के पूछे जाने पर कि उन्हे अभी तक मृद्वा स्वास्थ्य कार्ड नही मिला है। इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य सचिव ने मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार को आडे हाथों लिया और उन्होने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर सभी किसानो को मृद्वा स्वास्थ्य कार्ड मिल जांए तथा मृद्वा परीक्षण मे जिन तत्वो एवं खनिजो की कमी पाये जाये उससे सम्बन्धित उर्वरक किसानो को प्राथमिकता से उपलब्ध कराये जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि रामगढ का इलाका फल उत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्व है। यहां सेब, नाशपाती, खुमानी, आलू की बडी दूर तक मांग है। उन्होने कहा कि किसानो को उत्पादन की आघुनिकतम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ग्लोबल टैंडर के माध्यम से आदर्श उद्यान प्रदर्शन प्रक्षेत्र स्थापित किया जायेगा। यह निर्णय उन्होने प्रगतिशील किसान मनोज साह के सुझाव पर लिया। उन्होने किसानो से कहा कि ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से खराब होने वाली फसल को फसल बीमा मे शामिल किया जायेगा। उन्होने जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी से कहा कि वह किसान हित को दृष्टिगत रखते हुये इसका प्रस्ताव शासन को भिजवायें। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी भावना जोशी केा निर्देश दिये कि रामगढ के ऊंचे इलाकों मे जहां पानी की किल्लत है वहां नलकूप स्थापित करने तथा नदी से पानी लिपटिंग की योजना का प्रस्ताव शासन को भिजवायें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र से कहा कि कृषि ,उद्यान व अन्य कार्यो को अधिक से अधिक मनरेगा मे फंडिग करे तथा जिन तोकों तक सडक नही है वहां प्रधानमंत्री गा्रमीण योजना के तहत सडक के प्रस्ताव तैयार करें। मुख्य सचिव ने कहा जंगली जानवरो से नुकसान एक राष्ट्रीय समस्या है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा जंगली जानवरों से निजात दिलाने की कार्ययोजना बनाने के साथ ही अनुसंधान किये जा रहे है। उन्होने किसानो ंसे ऐसी फसलों सगंध पौधा उत्पादन, जडीबूटी उत्पादन, चाय उत्पादन को भी अपनाने को भी कहा। स्वयं सहायता समूह की अधिकांश महिलाओ ने बताया कि उनके उत्पादो की बिक्री की कोई उचित व्यवस्था नही है उनके द्वारा उत्पादित सामान कभीकभी घरो मे सड़ जाता है। इस पर मुख्य सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र को निर्देश दिये सरस बाजार के माध्यम से इनकी बिक्री की कार्ययोजना बनाई जाए ताकि स्वयं सहायता समूहो के उत्पाद नियमित बिक्री हो सकें। मुख्य सचिव ने कहा कि हल्द्वानी के अलावा नैनीताल मे भी सरस बाजार स्थापित किया जाए। इन उत्पादो के कुमायू मण्डल विकास निगम, नैनीताल क्लब तथा होटल एसोसिएशन के माध्यम से पर्यटको के बीच बिक्री के लिए रखा जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित हो रहे उत्पादो का व्यौरा रखंे तथा विज्ञापन एवं टैंडर के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों एवं व्यापारियों का संगम करायें ताकि व्यापारी इनके उत्पादो को खरीद सकें। प्रगतिशील युवा काश्तकार मनोज साह ने किसानो की समस्याये रखते हुये कहा कि किसानो को फसलो के बीमे का भुगतान नही हो पा रहा है। अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का मुआवजा किसानो को दिलाया जाए। उन्होने आधुनिकतम तकनीकी से लैस फल बगीचे विकसित करने के साथ फल व सब्जी के लम्बे समय तक संरक्षण के लिए कोल्ड चैन की स्थापना का सुझाव भी दिया। श्री साह ने कहा कि क्षेत्र में वाईन फैक्ट्री लगाई जाए ताकि सी ग्र्रेड का फल वाईन बनाने मे उपयोग हो सके। उन्होने क्षेत्र में पानी की समस्या एवं सडकांे की समस्यायें भी रखी इसके अलावा काश्तकार विक्रम सिह एवं अजय जोशी ने किसानो की समस्याओ से मुख्य सचिव को रूबरू कराया। विकास खण्ड रामगढ प्रांगण मे आयोजित काश्तकार मिलन समारोह मे ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी, आयुक्त कुमायू मंडल चन्द्रशेखर भटट, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मो0 उस्मान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचएल गौतम, अपर पुलिस अघीक्षक हरीश चन्द्र सती,जिला अर्थसंख्यधिकारी ललित मोहन जोशी, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, के अलावा बडी संख्या मे काश्तकार एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना 70550070089837230927