विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु वार्डवार वार्डस्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित
चम्पावत 13 दिसम्बर(सूवि), जनपद में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु वार्डवार वार्डस्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल ने बताया कि नगरपालिका चम्पावत हेतु पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को वार्ड एक, परियोजना निदेशक डीआरडीए एचजी भट्ट को वार्ड दो, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को वार्ड तीन, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अभिनव कुमार को वार्ड चार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रशान्त कुमार को वार्ड पांच, तहसीलदार चम्पावत गोविन्द प्रसाद को वार्ड छह, सहायक निबंधक सहकारी समितियाॅ पीएस राणा को वार्ड सात, जिला क्रीड़ाधिकारी को वार्ड आठ तथा पंचायतराज अधिकारी सुरेश बैनी को वार्ड नौ आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत लोहाघाट हेतु उप जिलाधिकारी आरसी गौतम को वार्ड एक, तहसीलदार नीलू चावला को वार्ड दो, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कमल कुमार को वार्ड तीन, भूमि संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती को वार्ड चार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उमेश पाटनी को वार्ड पांच, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पंत को वार्ड छह तथा अधि.अभिं. सिंचाई अवधेश राम को वार्ड सात आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद टनकपुर एवं बनबसा हेतु उप जिलाधिकारी पूर्णारिगरी को वार्ड एक, तहसीलदार टनकपुर पूनम पंत को टनकपुर वार्ड दो एवं बनबसा को वार्ड एक, अधिशासी अधिकारी टनकपुर जयवीर सिंह राठी को टनकपुर के वार्ड तीन तथा बनबसा के वार्ड दो, उप संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट को टनकपुर में वार्ड चार एवं बनबसा में वार्ड तीन, श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट को टनकपुर में वार्ड पांच और बनबसा में वार्ड चार, लौंगिक अधिकारी वन विकास निगम आरके वशिष्ठ को टनकपुर में वार्ड छह तथा बनबसा में वार्ड पांच, सहायक अभियंता सिंचाई दीप चन्द्र कांडपाल को टनकपुर में वार्ड सात एवं बनबसा में वार्ड छह, वाणिज्य कर अधिकारी जीएस मर्तोलिया को टनकपुर में वार्ड आठ एवं बनबसार में वार्ड सात एवं पूर्ति निरीक्षक टनकपुर को टनकपुर में वार्ड नौ आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त नामित नोडल अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार आवंटित वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर वार्ड में अपनी सेल्फी वाॅट्स अप नम्बर पर डाउनलोड कर जनपद नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करेंगे। उन्होंने नामित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सफाई व्यवस्था दुरस्त न पाये जाने या कूड़े निस्तारण न होने की स्थिति में भ्रमण के समय अधिशासी अधिकारी को दूरभाष पर अनिस्तारित कूड़े को हटाने हेतु निर्देशित करने के साथ कूड़े की फोटो नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को प्रेषित करेंगे। उन्होंने सभी नोडल को आवंटित वार्डो में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं। जिला सूचना अधिकारी, चम्पावत।

डाउनलोड अनुलग्नक :