विभाग सरकार के बारे में उत्तराखंड एक नज़र में प्रेस नोट फोटो गैलरी प्रकाशन शासनादेश सूचना का अधिकार निविदा / विज्ञापन
 DIPR UTTARAKHAND | Notice 


नोटिस बोर्ड

Home > नोटिस बोर्ड

नोटिस बोर्ड


⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी क

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ख

⚜  विभाग में वर्ष 2023 में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुए न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट की सूची श्रेणी ग

⚜  श्रेणी ग हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी ख हेतु न्यूज पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  श्रेणी क हेतु न्यूज़ पोर्टलध्वेबसाइटों को विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के संबंध में

⚜  चैनल सूचीबद्धता हेतु

⚜  उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सूचना अधिकारी के सीधी भर्ती के 12 रिक्त पदों को पर सेवा स्थानान्तरणध्प्रतिनियुक्ति पर तैनाती विषयक





   विभागीय लिक्स

विस्तृत समाचार
निदेशक अर्थ एवं संख्या उत्तराखण्ड द्वारा आय अनुमान नवीन आधार वर्ष 201112 के आधार पर वर्ष 201718 के प्रथम अग्रिम अनुमान के आंकड़े, वर्ष 201617 द्वितीय पुनरीक्षित अनुमान के आंकड़े तथा वर्ष 201516 के तृतीय पुनरीक्षित अनुमान के आंकडे तैयार कर जारी किये गये है।
उत्तराखण्ड के राज्य आय के प्रथम अग्रिम अनुमान (वर्ष 201718) निदेशक अर्थ एवं संख्या उत्तराखण्ड द्वारा आय अनुमान नवीन आधार वर्ष 201112 के आधार पर वर्ष 201718 के प्रथम अग्रिम अनुमान के आंकड़े, वर्ष 201617 द्वितीय पुनरीक्षित अनुमान के आंकड़े तथा वर्ष 201516 के तृतीय पुनरीक्षित अनुमान के आंकडे तैयार कर जारी किये गये है। राज्य आय अनुमान मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष में राज्य के भौगोलिक क्षेत्रफल के अन्दर वर्ष में उत्पादित कुल वस्तुओं एवं सेवाओं का सकल मूल्य (दोहराव के बिना) होता है। इसका आंकलन आधार वर्ष (जिसके सापेक्ष वृद्धि/विकास परिलक्षित हो सके), तत्पश्चात्, इसी आधार वर्ष के आधार पर आगामी वर्षों में राज्य आय अनुमान आगणित किया जाता है। प्रमुखतः 04 प्रकार के अनुमान तैयार किये जाते है। प्रचलित भाव पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद(अर्थव्यवस्था का आकार), स्थायी भाव पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद(आर्थिक वृद्धि दर), प्रचलित भाव पर राज्य निवल घरेलू उत्पाद( प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति आय) एवं स्थायी भाव पर राज्य निवल घरेलू उत्पाद। उपरोक्त 04 अनुमानों पर आधारित 02 संकेतक अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिनमें प्रति व्यक्ति आय(यह प्रति व्यक्ति आय संदर्भित वर्ष का प्रचलित भाव पर निवल घरेलू उत्पाद को वर्ष की अनुमानित जनसंख्या से विभाजित कर, ज्ञात किया जाता है) एवं आर्थिक वृद्धि/विकास दर(यह गत वर्ष के सापेक्ष संदर्भित वर्ष का स्थायी भाव पर सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि होती है, जो वास्तविक उत्पादकता में वृद्धि को परिलक्षित करती है। यह आधार वर्ष के भावों पर आगणित की जाती है।) इस सम्बंध में निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री सुशील कुमार ने बताया कि राज्य में उक्त अनुमानों को तैयार करने का दायित्व अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग द्वारा किया जाता है। निदेशालय द्वारा 29, जुलाई 2017 को नवीन आधार वर्ष 201112 के आधार पर अनुमान जारी किये गये थे, जिसमें वर्ष 201112 से 201415 तक के अन्तिम आँकड़ें, वर्ष 201516 के त्वरित आँकड़े तथा वर्ष 201617 के अनन्तिम आँकड़े अनुमानित थे। अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में उपलब्ध नवीन आंकड़ों, राज्य सरकार के कृषि निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराये गये कृषि आंकड़ें, राज्य के बजट विश्लेषण, निगमित व अनिगमित क्षेत्रों व निजी क्षेत्रों से उपलब्ध नवीन आंकड़ों के आधार पर तैयार किये जाते हैं। वर्ष 201516 व 201617 के अनुमानों को संशोधित किया गया है। वर्ष 201516 के तृतीय पुनरीक्षित आंकड़ें, वर्ष 201617 के द्वितीय पुनरीक्षित आंकड़ें तथा वर्ष 201718 के प्रथम अग्रिम आंकड़े जारी किये गये है। प्रचलित भाव पर आधारित अनुमान प्रचलित भाव के आधार पर वर्ष 201718 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (अग्रिम अनुमान) रूपये 217609 करोड़ अनुमानित है (अर्थव्यवस्था का आकार), जो कि वर्ष 201617 की तुलना में 11.25 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है। वर्ष 201617 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद त्वरित (पुनरीक्षित) अनुमान रूपये 195606 करोड़ अनुमानित है। प्रचलित भाव के आधार पर वर्ष 201718 में राज्य निवल घरेलू उत्पाद (अग्रिम अनुमान) रूपये 195375 करोड़ अनुमानित है, जो कि वर्ष 201617 की तुलना में 11.58 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है। वर्ष 201617 में राज्य निवल घरेलू उत्पाद त्वरित (पुनरीक्षित) अनुमान रूपये 175102 करोड़ अनुमानित है। स्थायी भावों पर अनुमान स्थायी भाव के आधार पर वर्ष 201718 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद ( अग्रिम अनुमान) रूपये 173444 करोड़ अनुमानित है, जो कि वर्ष 201617 की तुलना में 6.77 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है, जो कि राज्य की विकास दर को परिलक्षित करता है। वर्ष 201617 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद त्वरित (पुनरीक्षित) अनुमान रूपये 162451 करोड़ अनुमानित है। स्थायी भाव के आधार पर वर्ष 201718 में राज्य निवल घरेलू उत्पाद (अग्रिम अनुमान) रूपये 154670 करोड़ अनुमानित है, जो कि वर्ष 201617 की तुलना में 6.80 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। वर्ष 201617 में राज्य निवल घरेलू उत्पाद त्वरित (पुनरीक्षित) अनुमान रूपये 144825 करोड़ अनुमानित है। प्रति व्यक्ति आय प्रचलित भाव के आधार पर राज्य निवल घरेलू उत्पाद के आधार पर वर्ष 201718 में राज्य की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय रूपये 1,77,356 (अग्रिम अनुमान) व वर्ष 201617 में रूपये 1,61,102 (त्वरित अनुमान) रूपये अनुमानित की गयी है। आधार वर्ष 201112 के क्रम में जहां भारत की आर्थिक विकास दर वर्ष 201516 में 08 प्रतिशत, 201617 में 7.1 प्रतिशत तथा 201718 में 6.5 प्रतिशत रही वही उत्तराखण्ड की आर्थिक विकास दर वर्ष 201516 में 7.52 प्रतिशत, 201617 में 6.95 प्रतिशत तथा 201718 में 6.77 प्रतिशत रही है। इसके साथ ही भारत की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 201516 में 94,130, 201617 में 1,03,219 तथा 201718 में 1,11,782 रही वही उत्तराखण्ड की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 201516 में 1,46,454, 201617 में 1,61,102 तथा 201718 में 1,77,356 रही है।

डाउनलोड अनुलग्नक :