Close

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार बागेश्वर में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश।

    प्रकाशित तिथि : जून 16, 2025

    बागेश्वरए 16 जून 2025 सूण्विण्द्ध जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार बागेश्वर में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश। जनपद बागेश्वर में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार का उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना रहा। जनता दरबार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा कुल 29 शिकायतें दर्ज की गईं। प्रमुख शिकायतों में सड़कए स्वास्थ्य सेवाएंए पेंशन भुगतानए भूमि विवादए अवैध कब्जाए पेयजल आपूर्तिए विद्युत बिलए बीएसएनएल सेवाएं तथा वृक्ष कटान जैसी जनसमस्याएं शामिल रहीं। जनता दरबार में खोलशीर निवासी पूरन चंद्र ने मल्लीधार सड़क निर्माणए आमखेत निवासी चंचल सिंह ने तुन नामक वृक्ष की कटानए दफौट निवासी ममता देवी ने दफौट.बनकोट मार्गए मदगोपेश्वर की बीना देवी ने बेनाप भूमि कब्जा व अवैध निर्माणए मंडलसेरा निवासी रमेश राम ने सेवानिवृत्ति उपरांत बकाया भुगतानए टकनार निवासी सकत सिंह ने अगस्त 2024 से बिजली बिल न मिलनेए बिलोंनासेरा निवासी रमेश प्रकाश ने बीएसएनएल टावर की देखभालए पुड़कुनी निवासी बिशन सिंह ने आवास उपलब्ध करानेए बसकुना निवासी रमेश सिंह ने गांव में पलायन रोकने हेतु फूलों की खेती के प्रस्ताव संबंधी समस्याएं रखीं।अपर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए और समाधान में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से विभागों के चक्कर न काटने पड़ेंए इसके लिए अधिकारियों को सजग और उत्तरदायी रहना होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि एक ही शिकायत बार.बार न आएए यह सुनिश्चित करें। कार्यों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता जरूरी है। प्रत्येक अधिकारी शिकायतों का नियमित फॉलोअप करें और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार शासन.प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैए जिससे अधिकारियों को सीधे जमीनी समस्याओं की जानकारी मिलती है और आमजन को भी समाधान की आशा और भरोसा मिलता है। हमारी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान हैए और इसी सोच के साथ जनता दरबार का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनता के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखें और समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। जनता दरबार में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्याए एसडीएम मोनिकाए जितेंद्र वर्माए अनिल सिंह रावतए ईई लोनिवि संजय पांडेए एके पटेलए जल संस्थान सीएस देवड़ीए जल निगम वीके रविए सिंचाई केके जोशीए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजुलता यादवए समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौरए पर्यटन अधिकारी पीके गौतम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।