’रैली से लेकर रोपण तककृबागेश्वर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश’ ’जागरूकता नारों से गूंजे कपकोट के मैदानए वृक्षों से सजा भविष्य का सपना’
’रैली से लेकर रोपण तककृबागेश्वर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश’ ’जागरूकता नारों से गूंजे कपकोट के मैदानए वृक्षों से सजा भविष्य का सपना’ ’पर्यावरण के प्रहरी बने जनप्रतिनिधि और अधिकारीकृशपथए अभियान और संकल्प का संगम’ ’ग्लोबल वार्मिंग से निपटने को वृक्षारोपण और जनसहभागिता पर ज़ोर’ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन कपकोट के केदारेश्वर मैदान में सम्पन्न हुआए जिसमें रैलीए वृक्षारोपणए साइकिल रैलीए क्रॉस कंट्री दौड़ए शपथ ग्रहण तथा हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड कार्यालय से केदारेश्वर मैदान तक निकाली गई भव्य जागरूकता रैली से हुआए जिसे विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसीए एनएसएसए एसडीआरएफए एनडीआरएफए वन विभागए जनप्रतिनिधिए अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए। ष्माँ की ममताए पेड़ का दान . एक पेड़ माँ के नामष्ए ष्धरती और अंबर करे पुकार . पर्यावरण सुरक्षा करो अपारष्ए ष्प्लास्टिक का करें बहिष्कार . धरती को बनाएं हरा.भरा संसारष् जैसे नारों ने वातावरण को जागरूकता से सराबोर कर दिया। केदारेश्वर मैदान में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी करवाई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिया कोरंगाए निबंध में उमंग सिंह तथा पत्र लेखन में गौरव कोरंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षा कोरंगाए रीना और करिश्मा देवली को द्वितीयए जबकि खुशबू कोरंगाए जानकी दानू और प्रीति मेहता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि पर्यावरण ही हमें स्वच्छ हवा और जल प्रदान करता है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौती पर चिंता व्यक्त करते हुए सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी को इसका समाधान बताया। साथ ही नदियों की स्वच्छता और वनों के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए इसके उपयोग से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने रोपित पौधों की सुरक्षा हेतु टी.गार्ड लगाने और संभाव्यता हो तो उनका जीओ.टैगिंग करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिए। इससे पूर्व उन्होंने खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली एवं क्रॉस कंट्री दौड़ को रवाना किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में ष्मेरा वोट . मेरी पहचानए मेरा वृक्ष . मेरी जानष् कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एनण्एसण् नबियालए प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलियाए ब्लॉक प्रशासक गोविंद सिंह दानूए नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानीए सभासदगणए मुख्य शिक्षा अधिकारी जीण्एसण् सौनए उपजिलाधिकारी अनिल सिंह रावतए सहायक संभागीय अधिकारी अमित कुमारए खंड विकास अधिकारी ख्याली राम सहित अनेक जनप्रतिनिधिए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।