Close

    ’आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश कृ तीन दिन में सड़कों के गड्ढे होंगे दुरुस्तए पेट्रोल.डीजल व खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ज़ोर’

    प्रकाशित तिथि : जून 17, 2025

    बागेश्वरए 17 जूनए 2025 सूण्वीण्द्ध ’आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश कृ तीन दिन में सड़कों के गड्ढे होंगे दुरुस्तए पेट्रोल.डीजल व खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ज़ोर’ बागेश्वर सूण्विण्द्ध कृ मानसून की दस्तक और संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनहित सर्वोपरि है और सभी विभाग आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभागए पीएमजीएसवाई सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि जनपद की सभी सड़कों पर स्थित गड्ढों की मरम्मत कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण करेंए ताकि यात्रियों की सुगम आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में पेट्रोलए डीजल और गैस की उपलब्धता सतत रूप से सुनिश्चित की जाएए विशेषकर आपदा संभावित महीनों में। उन्होंने कहा कि जनपद के दुर्गम क्षेत्रों में भी यह आवश्यक वस्तुएं निर्बाध रूप से उपलब्ध होनी चाहिए ताकि किसी संकट की घड़ी में आमजन को कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिला व उपगोष्ठी गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का भंडारण किया जाएए जिससे आगामी सितंबर माह तक जनपद में खाद्यान्न की किसी भी प्रकार की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ वितरण प्रणाली भी दुरुस्त होनी चाहिएए जिससे किसी आपदा की स्थिति में राहत त्वरित गति से दी जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और जो अधिकारी या कर्मचारी आपदा प्रबंधन में कोताही बरतेंगेए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जनपद बागेश्वर के नागरिकों को आपदा की स्थिति में हरसंभव सहायता समय पर उपलब्ध हो सके।