आरसेटी भवन निर्माण दो माह में कार्य पूरा करने के निर्देश
आरसेटी भवन निर्माण दो माह में कार्य पूरा करने के निर्देश हरिद्वार 11 जुलाई 2025 हरिद्वार में पिछले पांच वर्षों से लंबित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटीद्ध भवन निर्माण की समस्या के समाधान के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में परियोजना निदेशकए डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारीए आरसेटी निदेशक राजन भारद्वाजए लीड बैंक मैनेजर डीण्केण् गुप्ताए और पीएनबी के स्टेट हेड विजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। आरसेटी निदेशक राजन भारद्वाज ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य हिंदुस्तान प्री.फैब लिमिटेड द्वारा किया जा रहा थाए लेकिन पिछले पांच वर्षों से यह रुका हुआ है और भवन अभी भी अधूरा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में भवन का पजेशन पीएनबी को मिल गया है और अब शेष बचे कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीडीओ श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में अगले दो महीने के भीतर भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाए। साथ हीए उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे समय.समय पर उन्हें कार्य प्रगति से अवगत कराते रहें। इस पहल से उम्मीद है कि आरसेटी भवन का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगाए जिससे क्षेत्र में स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति मिल सकेगी।