Close

    एससीपी योजना के अंतर्गत 25 महिलाओं को ऐपण शिल्प में प्रशिक्षणए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और स्वरोजगार को मिल रही दिशा

    प्रकाशित तिथि : जून 27, 2025
    Press Note Champawat

    चम्पावत 27 जून 2025ए सूवि। ’एससीपी योजना के अंतर्गत 25 महिलाओं को ऐपण शिल्प में प्रशिक्षणए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और स्वरोजगार को मिल रही दिशा’ जिला उद्योग केन्द्रए चंपावत द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना ैब्च्द्ध के अन्तर्गत विकासखण्ड लोहाघाट में अनुसूचित जाति की 25 महिलाओं को मानदेय सहित 48 दिवसीय ष्जीण्आईण् टैग प्राप्त ऐपण क्राफ्टष् का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को ऐपण शिल्प की पारंपरिक कला में दक्षता प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना है। साथ ही यह पहल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ष्ऐपण कलाष् के संरक्षण की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं व्यावसायिक सोवेनियर उत्पादों का निर्माण कर रही हैंए जिनकी बाजार में अच्छी मांग है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांतए प्रतिभागी महिलाओं को जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित मेलों एवं प्रदर्शिनियों में प्रतिभाग का अवसर प्रदान किया जाएगाए जिससे उनके उत्पादों को विपणन मंच मिल सके और स्थायी आय के साधन विकसित किए जा सकें। विभाग द्वारा विपणन एवं ब्रांडिंग में भी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।