Close

    ’ऑपरेशन ष्सिंदूरष् के परिप्रेक्ष्य में मॉक ड्रिल हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित’

    प्रकाशित तिथि : जुलाई 18, 2025
    Press Note Bageshwar

    ’ऑपरेशन ष्सिंदूरष् के परिप्रेक्ष्य में मॉक ड्रिल हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित’ ष्ऑपरेशन सिंदूरष् एवं शासन से प्राप्त दिशा.निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन संबंधी मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह मॉक ड्रिल पूर्व निर्धारित किसी दिन अचानक रूप से आयोजित की जाएगीए ताकि वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की सटीकता का मूल्यांकन किया जा सके। बैठक में विभिन्न विभागों एवं इकाइयों की सहभागिता सुनिश्चित की गईए जिसमें नागरिक सुरक्षाए स्वास्थ्य विभागए लोक निर्माण विभागए आपदा प्रबंधनए पुलिसए एसडीआरएफए एनसीसीए एनएसएसए एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रही। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आपदा उपकरणए मशीनरीए जेसीबीए टेंटए प्राथमिक उपचार किटए डीजल बैकअपए सैटेलाइट फोनए वायरलेस सेट इत्यादि की पूर्ण रूप से जांच एवं तत्परता सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों एवं एंबुलेंस सेवाओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रत्येक घटक की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए। स्थान की पहचानए नेविगेशन की तैयारीए भोजन एवं पेयजल की उपलब्धताए ब्लैकआउट की स्थिति में जन सहयोगए सूचना प्रबंधनए लॉजिस्टिक सपोर्टए तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की कार्यकुशलता पर विशेष बल दिया जाए। विशेष रूप से श्आपदा मित्रश् के रूप में नामित 40 छात्र.छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया हैए जो इस अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी प्रतिक्रिया टीमों में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पर्यवेक्षक मौके पर उपस्थित रहकर आवश्यक टिप्पणियाँ संकलित करें और एक ष्मिनट.टू.मिनट एसओपीष् तैयार की जाए। उन्होंने आईआरएस फॉर्म्स की उपलब्धता तथा प्रतिक्रिया समय की गणना सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में जन जीवन की सुरक्षा हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। आमजन से अपेक्षा की जाती है कि वे अभ्यास के दौरान प्रशासन का सहयोग करें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। बैठक में एडीएम एनएस नबियालए सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारीए मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोनए उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्माए अनिल सिंह रावतए एआरटीओ देवेंद्र सिंहए सीओ अजय शाहए ईई पीडब्ल्यूडी संजय पांडेए विद्युत मोण्अफजालए ईओ नगरपालिका मोहम्मद यामीनए डीडीएमओ शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर