सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में धान की बुवाई में भाग लिया, किसानों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धान की बुवाई में भाग लिया, खटीमा में किसानों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों की कड़ी मेहनत, त्याग और समर्पण को हार्दिक नमन करते हुए शनिवार को खटीमा के नागरा तराई क्षेत्र में अपने निजी खेत में धान की बुवाई में भाग लिया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हुड़किया बौल की मधुर धुनों के माध्यम से भूमियान देवता (भूमि के देवता), भगवान इंद्र (वर्षा के देवता) और मेघराज (बादलों के देवता) की पारंपरिक पूजा की, जो कि अच्छी फसल के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड के खेतों में ऐतिहासिक रूप से बजाया जाने वाला एक लोक वाद्य यंत्र है। बुवाई गतिविधि में श्री धामी की सक्रिय भागीदारी और कृषक समुदाय के साथ उनके गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव ने स्थानीय लोगों में भारी उत्साह पैदा किया। मुख्यमंत्री की यह प्रेरणादायक पहल उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने और सम्मान देने में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इसी प्रकार, इसमें पारंपरिक कृषि पद्धतियों और ग्रामीण सांस्कृतिक विरासत तथा समृद्ध लोक कलाओं के संरक्षण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।