Close

    ’गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्रणाली के लिए भारतीय मानक आवश्यक दृ जिलाधिकारी आशीष भटगांई’

    प्रकाशित तिथि : जून 13, 2025

    ’गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्रणाली के लिए भारतीय मानक आवश्यक दृ जिलाधिकारी आशीष भटगांई’ भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता को लेकर जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून द्वारा शुक्रवार को दो चरणों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाए जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस बल को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करना था। प्रथम चरण में सुबह आठ बजे पुलिस लाइन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित पुलिस बल को सार्वजनिक सुरक्षाए भवन निर्माणए सड़क निर्माणए फूड सेफ्टीए यातायात सुरक्षा आदि क्षेत्रों में भारतीय मानकों की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जनपद में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ष्गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्यों एवं सेवाओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होती हैए बल्कि जनविश्वास भी सुदृढ़ होता है। सभी विभागों को चाहिए कि वे क्रय प्रक्रिया एवं निर्माण कार्यों में ठप्ै मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें।ष् उन्होंने कहा कि जनहित और जनसुरक्षा की दृष्टि से यह पहल एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है। जिलाधिकारी ने भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल को जनपद के लिए गुणवत्तापूर्णए सुरक्षित एवं मानक आधारित शासन प्रणाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे अपने प्रोक्योरमेंट में आईएसआई मार्क वाले प्रमाणित उत्पादों को ही प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि इससे न केवल गुणवत्ता सुनिश्चित होगीए बल्कि उपभोक्ता संरक्षण एवं पारदर्शिता को भी बल मिलेगा। उन्होंने भविष्य में सभी विभागों के साथ मानक आधारित कार्यशालाओं के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को विभागीय कार्यों में भारतीय मानक ब्यूरो मानकों के अनुपालन की आवश्यकताए प्रक्रिया तथा लाभों के विषय में विस्तार से बताया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारीए अपर जिलाधिकारी एनएस नबियालए उप जिलाधिकारीगण मोनिकाए जितेन्द्र वर्माए ललित मोहन तिवारीए परियोजना निदेशक शिल्पी पंतए पुलिस उपाधीक्षक अजय शाहए जिला विकास अधिकारी संगीता आर्यए प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्यए दीप चंद्र जोशीए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉण् निष्ठा शर्मा कोहलीए जिला यूनानी अधिकारी डॉण् बेला महरए जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंहए जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर।