Close

    ग्रामीण उद्यमियों को जागरूकए प्रशिक्षित और सरकारी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    प्रकाशित तिथि : जुलाई 17, 2025
    Press Note Bageshwar

    ग्रामीण उद्यमियों को जागरूकए प्रशिक्षित और सरकारी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कार्यशाला की अध्यक्षता कीए जिसमें ग्रामीण आजीविका के अवसरों को मजबूत करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं व वित्तीय ढाँचों का लाभ उठाकर स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया। कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य हितधारकों के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति के तहत स्थानीय उद्यमियों के लिए आय सृजन गतिविधियों को सुनिश्चित करना था। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने हितधारक विभागों को ग्रामीण विकास के लिए रणनीति बनाते हुए आजीविका सृजन और उद्यमिता विकास के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर संवाद पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुरूप सरकारी योजनाओं को संरेखित करकेए मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। कार्यशाला में परियोजना निदेशक शिल्पी पंतए उद्यान अधिकारी आरके सिंहए महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहनए मत्स्य अधिकारी मनोज मियानए कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेतीए सहायक निदेशक अनुराग मिश्राए पर्यटन अधिकारी पीके गौतमए इन्क्यूबेशन मैनेजर गोविंद सिंहए अरुण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।