Close

    जनपद में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन सतर्कए आमजन से सावधानी बरतने की अपील

    प्रकाशित तिथि : जून 27, 2025

    चंपावत 27 जून 2025ए सूवि। ’जनपद में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन सतर्कए आमजन से सावधानी बरतने की अपील’ भारत मौसम विज्ञान विभागए हाईड्रोमेट डिवीजनए नई दिल्ली द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसारए जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई हैए जिससे जलभराव अथवा बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्षए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणए चम्पावत श्री मनीष कुमार द्वारा संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा प्त्ै प्रणाली में नामित सभी अधिकारी हाई अलर्ट मोड पर रहनेए एनएचए लोक निर्माण विभाग ब्च्ज्ध्स्ळज्द्धए पीएमजीएसवाई ब्च्ज्ध्स्ळज्द्ध एवं एनपीसीसी ब्च्ज्ध्च्प्न्द्ध द्वारा किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में तत्काल सावधानीपूर्वक मार्ग खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करनेए समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने.अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे तथा क्षेत्रीय स्थिति की निरंतर निगरानी करनेए जनपद के सभी थाने एवं पुलिस चौकियां आपदा से संबंधित उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। किसी भी प्रकार की आपदा या आपातकालीन सूचना के लिए निम्नलिखित संपर्क माध्यम उपलब्ध रहेंगेरू ’05965.230819 ध् 230703 टोल फ्रीरू 1077द्ध मोबाइलरू 9917384226ए 7895318895’ जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेंए भूस्खलन संभावित व जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन से बचेंए तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें।