Close

    जहर खाकर आत्महत्या का प्रयासए पुलिस की तत्परता से बची जान

    प्रकाशित तिथि : जून 27, 2025

    चम्पावत 27 जून 2025 सूवि। ’जहर खाकर आत्महत्या का प्रयासए पुलिस की तत्परता से बची जान’ थाना लोहाघाट क्षेत्र से डायल.112 के माध्यम से एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त युवक को तत्काल उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गयाए जहां उसका उपचार जारी है। अस्पताल में रात्रि चेकिंग अधिकारी अपर उपनिरीक्षक श्री गोपाल दत्त सनवाल चीता कर्मियों के साथ मौके पर उपस्थित हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसारए युवक की पत्नी विगत एक माह से अपने मायके में रह रही हैए जिससे उत्पन्न पारिवारिक तनाव के चलते युवक ने यह कदम उठाया। युवक की पहचान अशोक गिरी 23 वर्षद्धए पुत्र श्री मोहन गिरीए निवासी रायनगर चौड़ीए लोहाघाट के रूप में हुई है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।