Close

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम व सीसीटीवी व्यवस्थाओं की जांच की।

    प्रकाशित तिथि : जून 5, 2025
    Press Note Bageshwar

    जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों के स्ट्रॉग रूम के तालों की जांच की और सीसीटीवी समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न होए इसके लिए तत्परता से ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम वेयर हाउस में सुरक्षा और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियालए बीजेपी के प्रतिनिधि मदन राम आगरीएबसपा ओम प्रकाश टम्टा एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद देवलीएधनी राम टम्टा आदि उपस्थित रहे।