Close

    ’जिलाधिकारी की पहलरू श्मेरा सपना.मेरा लक्ष्यश् कार्यक्रम में छात्राओं को मिला मार्गदर्शन।

    प्रकाशित तिथि : मई 3, 2025
    Press Note Bageshwar

    ’जिलाधिकारी की पहलरू श्मेरा सपना.मेरा लक्ष्यश् कार्यक्रम में छात्राओं को मिला मार्गदर्शन।’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अभिनव पहल के तहतए जिला कार्यालय सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओश् योजना के अंतर्गत श्मेरा सपना.मेरा लक्ष्य म्यर स्वैण. म्यर लक्ष्यद्धश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज धैना की 30 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरानए विभिन्न महिला अधिकारियों ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण छात्राओं का विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण रहाए जिससे उन्हें वहाँ की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला और वे सरकारी कामकाज से रूबरू हुईं। छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि इस कार्यक्रम से बेटियों को भविष्य के लिए नए विचार मिलेंगेए जो उनके आगे के जीवन में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेलए शिक्षाए चित्रकला सहित अनेक क्षेत्रों में करियर के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं। आवश्यकता केवल उस क्षेत्र को गहराई से समझने की है। उन्होंने देखा.देखी न करकेए बल्कि अपने रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने समय प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया और छात्राओं को एक अच्छा इंसान बननेए अपने व्यक्तित्व का विकास करने और हमेशा सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंतए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी शीमा भेतवालए कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजुलता यादवए खेल अधिकारी गुंजन बालाए आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ निष्ठा शर्मा कोहली सहित कई अन्य महिला अधिकारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।