जिलाधिकारी के आदेश के दूसरे दिन एनएच पर लगाए गए सुरक्षा संकेतए सूचना बोर्ड और रिफ्लेक्टेड टेप
चम्पावत 26 जून 2025ए सूवि। ’जिलाधिकारी के आदेश के दूसरे दिन एनएच पर लगाए गए सुरक्षा संकेतए सूचना बोर्ड और रिफ्लेक्टेड टेप’ ’आपात स्थिति में सहायता हेतु सम्पर्क नंबरों वाले बोर्डए संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध का काम जारी’ जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में ’जिलाधिकारी के आदेश के दूसरे ही दिन संबंधित विभागों द्वारा एनएच के विभिन्न स्थलों पर श्आपात स्थिति में सम्पर्क हेतु आवश्यक दूरभाष नंबरोंश् सहित सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।’ साथ हीए मार्ग के संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां संकेत चिह्न मार्किंगद्ध तथा रात्रि दृश्यता हेतु रिफ्लेक्टेड टेप लगाए गए हैंए ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। ’स्वालाए चल्थीए तथा शीशनगर स्थित पुलों के दोनों ओर पूर्व में निर्मित विश्राम स्थलों को पुनः चिन्हित कर यात्रियों की सुविधा हेतु सक्रिय किया गया है’। अन्य क्षेत्रों में सूचना बोर्ड लगाए जा चुके हैं और शेष स्थलों पर बोर्ड लगाए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। ’जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी संकेतए मार्गदर्शक सूचना बोर्ड एवं प्रतिबिम्बित टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएंए ताकि सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जा सके।’