Close

    जिलाधिकारी ने मल्ला महल परियोजना की समीक्षा बैठक ली, कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

    प्रकाशित तिथि : मई 7, 2025

    अल्मोड़ा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मल्ला महल सौंदर्यीकरण एवं संग्रहालय निर्माण परियोजना की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी संबंधित विभागों और उत्तरदायी संस्थाओं के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागों ने अपनेअपने कार्यों की प्रगति पावर पॉइंट प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से प्रस्तुत की। कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण न करने हेतु संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगायी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना अल्मोड़ा के पर्यटन विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि संग्रहालय निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आम जनता के लिए खोला जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मल्ला महल को एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों के साथसाथ पर्यटकों को भी समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके। परियोजना के पूर्ण होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, जनमेजय तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।