Close

    ’जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजितए डीएम ने दिए अहम निर्देश’

    प्रकाशित तिथि : अप्रैल 28, 2025
    Press Note Bageshwar

    बागेश्वर 28 अप्रैलए2025 सूण्विण्द्ध ’जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजितए डीएम ने दिए अहम निर्देश’ जिला योजना 2025.26 की तैयारियों एवं परिव्यय निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना में ऐसे प्रस्ताव शामिल किए जाएं जो जनता के लिए उपयोगी हों और इसी वित्तीय वर्ष में पूरे हो सकेंए ताकि उनका शत.प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंच सके। जिलाधिकारी ने रोजगारपरक योजनाओं को जिला योजना का हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दियाए ताकि जनता की आर्थिकी मजबूत हो सके। उन्होंने कृषिए उद्यानए पशुपालनए मत्स्य पालन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे योजना प्रस्ताव तैयार करें जिनसे किसानोंए बागवानोंए पशुपालकों और उद्यमियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। कार्यों की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने जिला योजना के सभी कार्यों की जीओ टैगिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए। सभी विभाग अपने निर्माण कार्यों की जीओ टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ हीए कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभाग स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई योजनाओं के अनुमोदन से पहलेए गतिमान और अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित की जा रही सभी योजनाओं का स्पष्ट औचित्य देना अनिवार्य होगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलियाए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारीए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारीए मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोनए जिला सांख्यिकी अधिकारी दिनेश रावतए जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता यादवए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय पांडेए जल संस्थान के सीएस देवड़ीए जल निगम के वीके रविए सिंचाई केके जोशीए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाजए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा कोहलीए कोषाधिकारी जितेंद्र उपाध्यायए जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामीए जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावतए जिला होम्योपैथीक अधिकारी डॉ बेला महर सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर।