Close

    नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम दृ ष्खुले में कूड़ा फेंकने वालों की वीडियो लाओए इनाम पाओष् अभियान के तहत कार्यवाही जारी

    प्रकाशित तिथि : जून 26, 2025
    43254_1751041962

    चम्पावत 26 जून 2025 सूवि। ’नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम दृ ष्खुले में कूड़ा फेंकने वालों की वीडियो लाओए इनाम पाओष् अभियान के तहत कार्यवाही जारी’ नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा नगर को स्वच्छए सुंदर एवं सुसंस्कृत बनाने के उद्देश्य से ष्खुले में कूड़ा फेंकने वालों की वीडियो लाओ दृ इनाम पाओष् अभियान के अंतर्गत लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 26 जून 2025 को खुले में अपशिष्ट फेंकने पर तीन मांस विक्रेताओं के विरुद्ध कुल ₹3000ण्00 के चालान किए गए। अधिशासी अधिकारी श्री भरत त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा डालते हुए दिखाई देता है तो उसकी वीडियो बनाकर नगर पालिका को भेजें। ऐसे जागरूक नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित रूप से पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत नियमानुसार चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। श्री त्रिपाठी ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे कूड़ा केवल निर्धारित कूड़ेदान या नगर पालिका के कूड़ा वाहनों में ही डालेंए प्लास्टिक का प्रयोग न करेंए और सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक गंदगी फैलाने से बचें। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।