नगर पंचायत बनबसा द्वारा निराश्रित पशुओं को भेजा गया गौसदन
चम्पावत 26 जूनए 2025 सूवि। ’नगर पंचायत बनबसा द्वारा निराश्रित पशुओं को भेजा गया गौसदन’ जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में नगर क्षेत्र को स्वच्छए सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय बनबसा के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में आवारा रूप से विचरण कर रहे 10 निराश्रित गौवंशीय पशुओं को पकड़कर कालाझाला स्थित गौसदन में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया। यह कार्रवाई नगरवासियों को आवारा पशुओं से हो रही असुविधाओंए सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं एवं स्वच्छता संबंधी चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगेए जिससे नगर क्षेत्र में सुव्यवस्था बनी रहे। इस अभियान में अधिशासी अधिकारी श्री दीपक चन्द्रए पशु चिकित्साधिकारी डॉण् फरहीन ताहिरए वार्ड संख्या 3 के मा० सभासद श्री मोनूए पशुचिकित्सा फार्मेसी अधिकारी श्री किशन चन्दए पशुधन सहायक श्री बहादुर सिंहए सुपरवाइजर श्री प्रमोद तथा पर्यावरण मित्र श्री नरेश विश्वकर्माए श्री होरी लालए श्री राजपालए श्री रजनीशए श्री विजयपालए श्री महेन्द्रपालए श्री नीरज एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री योगेश बेलवाल का सहयोग रहा। नगर पंचायत बनबसा द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि वे अपने पालतु पशुओं को खुले में न छोड़ें तथा नगर की स्वच्छताए सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।