Close

    प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

    प्रकाशित तिथि : जून 9, 2025

    प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ष्योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थष् हैए जो स्वास्थ्य के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। यह दिवस विश्व भर में एक भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार जनपद में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपनी दैनिक दिनचर्या में योग के महत्व को समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहा योग के महत्व को समझें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर होगा। श्हरित योगश् की थीम पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेए जो पर्यावरण और स्वास्थ्य के बीच संबंध को उजागर करेंगे। इसके अतिरिक्तए ऑनलाइन योग शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैंए ताकि अधिक से अधिक लोग इन गतिविधियों में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि जनपदए ब्लॉक और ग्राम स्तर पर भी योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के साथ.साथए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मैराथन और आयुष मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने और निरोगी रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने की अपील की है।