Close

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नये उत्तराखंड का निर्माण

    प्रकाशित तिथि : नवम्बर 26, 2025
    DIPR_Full_Page-1

    उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन और मार्गदर्शन ने पूरे प्रदेश को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की है। प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत के विज़न को साकार करने हेतु उत्तराखंड सरकार लगातार तेजी से कार्य कर रही है।
    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन, चारधाम विकास, आध्यात्मिक आस्था, योग-वेलनेस, स्थानीय उत्पादों, साहसिक पर्यटन, हिमालयी जैव-विविधता, हवाई संपर्क, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दर्ज की गई हैं।
    राज्य सरकार का “उत्तराखंड @2025 से उत्तराखंड @2047” संकल्प—नये, आधुनिक, सशक्त और विकसित उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जहाँ परंपरा और प्रगति का अद्भुत संगम दिखाई देता है।
    देवभूमि उत्तराखंड—प्रकृति, संस्कृति, अध्यात्म और विकास की अनुपम धरोहर—आपका स्वागत करती है।


    Click here to download PDF

    Click here to download Image