Close

    बारिश के चलते बंद हुई सड़कें खोली गईंरू कार्यदाई संस्था ने आवागमन बहाल किया

    प्रकाशित तिथि : जून 27, 2025
    Press Note Champawat

    चंपावत 27 जून 2025ए सूवि। ’बारिश के चलते बंद हुई सड़कें खोली गईंरू कार्यदाई संस्था ने आवागमन बहाल किया’ चंपावत में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण जनपद के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने से अवरुद्ध हुई सड़कों को संबंधित कार्यदाई संस्थाओं द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर आवागमन के लिए खोल दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सामान्य हो गया है। ’बारिश के कारण रीठा . अमोडी मोटर मार्गए पाटी . गूम मोटर मार्गए मुलाकोट . कांडे . भुइयां मोटर मार्गए घाट . नेत्र . सालन मोटर मार्ग पर विभिन्न स्थान पर यातायात बाधित हो गया थाए’ जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ’कार्यदाई संस्थाओंए लोक निर्माण विभागए पीएमजीएसवाई ने तत्काल मशीनरी और कर्मचारियों को लगाकर युद्धस्तर पर मलबा हटाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य किया’। रात.दिन चले इस अभियान के परिणामस्वरूप ’अब सड़कें सुरक्षित रूप से आवागमन के लिए खुल गई हैं’। जिला प्रशासन ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे पहाड़ों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और मौसम की जानकारी लेते रहें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।