Close

    बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला टास्क फोर्स की सघन कार्रवाइ

    प्रकाशित तिथि : जून 26, 2025
    43177_1750927646

    प्रेस नोट अल्मोड़ा , 26 जून 2025, बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला टास्क फोर्स की सघन कार्रवाई
लोधिया क्षेत्र में 32 प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, कोई बाल श्रमिक नहीं पाया गया सहायक श्रम आयुक्त सुनील तिवारी के निर्देश पर पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत 25 जून को जिला टास्क फोर्स द्वारा लोधिया क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टास्क फोर्स की टीम ने क्षेत्र के 32 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाया गया, जो एक सकारात्मक संकेत है। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम निषेध से संबंधित जानकारीपूर्ण पोस्टर एवं प्रचारप्रसार सामग्री चस्पा की गई। प्रतिष्ठान संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी परिस्थिति में बाल श्रम न कराया जाए। बाल श्रमिक पाए जाने पर बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में संरक्षण अधिकारी कामला कोश्यारी, जिला बाल संरक्षण इकाई , बाल कल्याण समिति की सदस्यगण दृ सुनीता जोशी, संगीता, नीतू कपकोटी एवं कृष्णा बारेकोटी, चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक मोहित जोशी एवं काउंसलर प्रीति बिष्ट, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेंद्र बिष्ट तथा पुलिस विभाग से अनीता टम्टा और ओशिन खान उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी , अल्मोड़ा