भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु संगीतकारद्ध के पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों हेतु भर्ती रैली का आयोजन कर रही है।
बागेश्वर 24 मईए2025सूण्विण्द्ध भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु संगीतकारद्ध के पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों हेतु भर्ती रैली का आयोजन कर रही है। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह रैली 09 जून से 18 जून तक दिल्ली और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय वायु सेना में संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पदद्ध या वायु सैनिक चयन केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यताए आयु सीमा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर