माननीय राज्यपाल महोदय ने किया कौसानी का दौराए जिले में चल रही योजनाओं की कि समीक्षा।
बागेश्वरए कौसानीए माननीय राज्यपाल महोदय ने किया कौसानी का दौराए जिले में चल रही योजनाओं की कि समीक्षा। उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल महोदय लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्तद्ध गुरमीत सिंह आज कौसानी स्थित कुमाऊँ मण्डल विकास निगम ज्ञडटछद्ध के अतिथिगृह पहुँचे। उनके आगमन पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई के नेतृत्व में जनपद प्रशासन द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। अपने प्रवास के दौरान माननीय राज्यपाल महोदय ने स्वयं सहायता समूहों ैभ्ळेद्ध द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पाद स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से उनकी मासिक आय के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आय के स्रोतों में विविधता लाकर आर्थिक रूप से और सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। माननीय राजपाल महोदय ने किसानोंए महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म और उन्नत विपणन तकनीकों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कियाए जिससे उनके उत्पादों को अधिक व्यापक बाजार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिले की महिलाओं में है अभूतपूर्त आत्मविश्वासए उचित अवसर और सहयोग से महिलाएं सफलता के शिखर पर पहुंच सकती हैं। उन्होंने बागेश्वर में एरोमैटिक पौधों एवं औषधीय जड़ी.बूटियों की खेती की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राज्य की आर्थिकी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता हैए तथा इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार एवं आय के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी भटगांई ने माननीय राज्यपाल महोदय को जनपद में चल रही विकास योजनाओंए पर्यटन संभावनाओं तथा प्रशासनिक पहलों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धार्मिक पर्यटनए साहसिक पर्यटन तथा पैरासेलिंग एवं पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थल बन रहा है। उन्होंने तांब्रा उद्योग के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की योजनाए तथा छात्राओं को करियर और जीवन के विभिन्न आयामों से जोड़ने वाली पहल श्मेरा सपनाए मेरा लक्ष्यश् कार्यक्रम की जानकारी दीए जो बालिकाओं को उच्च प्रेरणा एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। साथ ही उन्होंने हेलो बागेश्वर पहल और नशा मुक्ति अभियान की रूपरेखा बताईए जो जिले को सामाजिक रूप से सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि वनाग्नि की घटनाएं तथा मानव.वन्यजीव संघर्ष जैसे मुद्दे जनपद की गंभीर चुनौतियाँ हैंए जिनसे निपटने हेतु प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आरण् घोरखे ने माननीय राज्यपाल महोदय को जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत निगरानी और गश्त की जा रही है तथा एनआरआई गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। माननीय राज्यपाल महोदय ने जिलाधिकारी द्वारा आरंभ की गई नवाचारी पहलों की सराहना कीए विशेषकर मेरा सपनाए मेरा लक्ष्य तथा नशा मुक्ति अभियान की। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक संकट है जो संपूर्ण युवा पीढ़ी को विनाश की ओर ले जा सकता हैए अतः इसके विरुद्ध प्रभावी व सशक्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने जिले की इकाई को श्राष्ट्र की आर्थिक धुरी म्बवदवउपब भ्नइद्धश् की संज्ञा देते हुए कहा कि यहाँ की ऊर्जाए संभावनाओं और संसाधनों का सही उपयोग कर देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है। अंत में उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि घोस्ट विलेज को होस्ट विलेज में बदलने के लिए विशेष परियोजनाएं शुरू की जानी चाहिएए ताकि दूरस्थ और संसाधनविहीन क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।