वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 11 चयनित गांवों में पहुँचे अधिकारीए ग्रामीणों से संवाद कर जानी ज़रूरतें और समस्याएँ
चंपावत 27 जून 2025ए सूवि। ’वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 11 चयनित गांवों में पहुँचे अधिकारीए ग्रामीणों से संवाद कर जानी ज़रूरतें और समस्याएँ’ ’वाइब्रेंट विलेज योजना को ज़मीन पर उतारने की शुरुआतए 11 गांवों में अधिकारियों ने जानी ज़रूरतें’ केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित सीमांत गांवों में विकास को गति देने और ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंपावत द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से चयनित गांवों का भ्रमण कर स्थानीय स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में ’25 और 26 जून को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित जनपद के 11 ग्रामों में नामित अधिकारियों ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कियाए स्थानीय समस्याओं को समझा और आवश्यकताओं का विवरण संकलित किया। इस अवसर पर अधिकारीगण ने आजीविकाए आधारभूत सुविधाओंए शिक्षाए स्वास्थ्यए पेयजलए सड़क और अन्य आवश्यक विषयों पर ग्रामवासियों से विस्तृत चर्चा की।’ हर गांव से प्राप्त जानकारियों के आधार पर एक समग्र आख्या रिपोर्टद्ध तैयार की जा रही हैए जो भविष्य की विकास योजनाओं और शासन.प्रशासन की नीतियों के क्रियान्वयन में मार्गदर्शक साबित होगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जीण्एसण् खाती द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित गांवों हेतु जिन जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया हैए वे निम्नलिखित हैंरू ग्राम माडुवारू सहायक परियोजना निदेशकए डीआरडीए एवं कनिष्ठ अभियंताए ग्रामीण निर्माण विभागए लोहाघाट ग्राम पासमरू कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारीए लोहाघाट एवं कनिष्ठ अभियंताए कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालयए लोहाघाट ग्राम तरकुलीरू मुख्य कृषि अधिकारीए चंपावत एवं कनिष्ठ अभियंताए कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यालयए लोहाघाट ग्राम आमनीरू सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम बगेलीगूठ पूर्णागिरीध्कौलीकुलारी . सैला गाड़द्धरू अपर मुख्य अधिकारीए जिला पंचायत एवं कनिष्ठ अभियंताए जिला पंचायत ग्राम तामलीरू जिला विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम पोलपरू जिला उद्यान अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम देवीपुरारू जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकासद्ध एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम सैलानीगोठरू मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम नायकगोठरू जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा ग्राम चुकारू जिला सहायक निबंधकए जिला सहकारी समितियाँ एवं कनिष्ठ अभियंताए मनरेगा मुख्य विकास अधिकारी डॉण् खाती ने निर्देश दिए हैं कि सभी नामित अधिकारी समयबद्ध रूप से भ्रमण कर ग्रामवासियों से संवाद करेंए प्राथमिक आवश्यकताओं का वस्तुनिष्ठ आकलन करें तथा तदनुसार विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।