Close

    ’विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर डीएम आशीष भटगांई सख्तए दिए त्वरित निर्देश’

    प्रकाशित तिथि : मई 2, 2025
    Press Note Bageshwar

    बागेश्वर 05 मईए 2025 सूण्विण्द्ध ’जिलाधिकारी ने राजकीय आईटीआई का किया औचक निरीक्षणए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण पर दिया जोर।’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद कर उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले वर्कशॉप कक्षए मशीन लैब और कंप्यूटर कक्ष का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने वहां उपलब्ध संसाधनों और प्रशिक्षण के तरीकों की जानकारी ली। इसके उपरांतए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणरत युवाओं से बातचीत की। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ताए पाठ्यक्रम के संबंध में छात्रों की राय और भविष्य में उनके करियर की योजनाओं के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेडों का जायजा लेते हुए मशीनों की कार्यप्रणाली को समझा। कंप्यूटर कक्ष में उन्होंने विशेष रूप से छात्रों से संवाद किया और विभिन्न कंप्यूटर भाषाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने युवाओं को इन आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त कर बेहतर करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्लेसमेंट की संभावनाओं पर चर्चा करते हुएए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षुओं से उनके प्लेसमेंट की वर्तमान स्थिति और उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संस्थान प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि युवाओं को अधिकाधिक कंपनियों से जोड़कर उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि उन्हें शीघ्रता से रोजगार मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भटगांई ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र प्रशिक्षुओं को इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ा जाए ताकि उन्हें मिलने वाली वित्तीय सहायता और आधुनिक प्रशिक्षण का भरपूर लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्तए जिलाधिकारी ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों जैसे तकनीकी शिक्षा केंद्र इस मुहिम में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं और युवाओं को सही दिशा दिखा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल और डीआईओ क्षितिज वर्मा भी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।