Close

    ’व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा नया प्रोत्साहन दृ जिलाधिकारी ने ली जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक’

    प्रकाशित तिथि : जून 18, 2025

    ’व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा नया प्रोत्साहन दृ जिलाधिकारी ने ली जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक’ बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा समाधान हेतु निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जनपद में ऊन उद्योग को सुदृढ़ करने हेतु श्ऊन बैंकश् की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उद्योग महाप्रबंधक को दिए। बैठक में एकल खिड़की पोर्टल से प्राप्त कुल 09 व्यावसायिक प्रस्तावों पर चर्चा की गईए जिनमें सोलर प्लांट 05द्धए इलेक्ट्रॉनिक निर्माण 01द्धए पैथोलॉजी लैब 01द्ध और होटल 01द्ध से संबंधित प्रस्ताव शामिल थे। विस्तृत चर्चा के उपरांत लगभग ₹5 करोड़ लागत के 08 प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड सूक्ष्मए लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अंतर्गत ब्याज प्रोत्साहन सहायता योजना के अंतर्गत 03 इकाइयों को कुल ₹3ए34ए565 की राशि के ब्याज उपादान दावे स्वीकृत किए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरण्सीण् तिवारीए अपर जिलाधिकारी एनण्एसण् नव्यालए उद्योग महाप्रबंधक चंद्र मोहनए प्रबंधक अमित रावत सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।