’ष्नशे के खिलाफ साझा मोर्चारू जिलाधिकारी ने दिए समन्वित कार्रवाई के निर्देशष्’
बागेश्वरए 09 मईए 2025 सूण्विण्द्ध ’ष्नशे के खिलाफ साझा मोर्चारू जिलाधिकारी ने दिए समन्वित कार्रवाई के निर्देशष्’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में मादक पदार्थों की निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों एवं सामाजिक संगठनों को इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज में नशे के खिलाफ व्यापक जन.जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करने में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महाविद्यालयोंए मेडिकल संस्थानोंए पॉलिटेक्निक कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिएए जिससे छात्र.छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने जिले में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को चिन्हित कर उसे नष्ट करने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इसके अतिरिक्तए उन्होंने राजस्वए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों जैसे होटलए ढाबेए रेस्टोरेंट एवं पान.सिगरेट की दुकानों की सतत निगरानी के निर्देश भी दिए गएए ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की तुरंत पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जन.जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाए और पोस्टरए पंपलेट व बैनर के माध्यम से समाज के हर वर्ग को नशे के खतरों से जागरूक किया जाए। स्कूलए कॉलेज एवं मेडिकल संस्थानों में स्थापित श्एन्टी ड्रग्स क्लबश् के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर उन्हें नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने और इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आरण् घोड़केए डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलियाए एडीएम एनण्एसण् नबियालए मुख्य शिक्षा अधिकारी जीण्एसण् सोनए उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्माए अनिल सिंह रावतए सीओ अजय शाहए जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर