’संचार सेवाएं होंगी दुरुस्तए डीएम आशीष भटगांई ने दिए बीएसएनएल को कड़े निर्देश’
बागेश्वरए 13 मईए सूचना विभाग। ’संचार सेवाएं होंगी दुरुस्तए डीएम आशीष भटगांई ने दिए बीएसएनएल को कड़े निर्देश’ ’आपदा में भी न रुकेगा नेटवर्कए डीएम ने दिए 6 टावर शीघ्र चालू करने के निर्देश’ ’2ळ से 4ळ में मुफ्त बदलावए बीएसएनएल ने शुरू की सुविधा’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएलद्ध को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में संचार सेवाएं पूरी तरह सक्रिय और सुदृढ़ रहें। उन्होंने कहा कि आम जनता को नेटवर्क से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और न ही कोई शिकायत आनी चाहिए। बीएसएनएल के डिवीजनल इंजीनियर आशीष निगम ने जानकारी दी कि जिले के कुल 48 मोबाइल टावरों में से 42 टावर ष्ऑन एयरष् हैं और सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने शेष 6 टावरों को भी यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दिएए ताकि जिले के सभी क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को फरसाली से शामा तक चल रहे संधारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियों में भी संचार व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को पूर्व से तैयार रहना होगा। इस मौके पर बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर श्रज्व्द्ध गौरव तरागी ने बताया कि नये टावरों के सक्रिय होने के बाद 2ळ सिम काम नहीं करेंगे। ऐसे में नागरिक अपने पुराने 2ळ सिम को नजदीकी डीएसए डायरेक्ट सेलिंग एजेंटद्ध अथवा रिमोट डिस्ट्रीब्यूटर से निःशुल्क 4ळ सिम में बदलवा सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है और सभी लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी नागरिक को संचार संबंधी परेशानी नहीं होनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है। कृ जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर