Close

    ’सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागूए अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण’

    प्रकाशित तिथि : जुलाई 18, 2025
    Press Note Bageshwar

    बागेश्वरए 16 मईए 2025 सू0वि0द्धरू ’सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागूए अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी एवं उपजिलाधिकारी गरूड़ जीतेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को जिले व तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में लागू की गई बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालयए डीआरडीएए समाज कल्याणए अर्थ एवं संख्याए सहकारिताए मत्स्यए ग्रामीण निर्माण विभागए डेयरीए रीप परियोजना और पंचायतीराज सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं तथा अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। सीडीओ ने कहा कि इस व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्तए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में आने वाले नागरिकों से शालीन व्यवहार करेंए उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें एवं उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में साफ.सफाई बनाए रखनेए सभी पंजिकाओं के उचित रखरखाव और कार्य प्रणाली में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिएए ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इसी क्रम मेंए गरूड़ के उपजिलाधिकारी जीतेंद्र वर्मा ने भी जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड कार्यालयए पशु चिकित्साधिकारी कार्यालयए कृषि विभागए सीएचसी बैजनाथ तथा नगर पंचायत गरूड़ आदि कार्यालयों का दौरा किया। उपजिलाधिकारी ने भी सभी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ सुनिश्चित करें। .जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर।