Close

    समाज कल्याण समिति उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने बैठक में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

    प्रकाशित तिथि : जुलाई 17, 2025
    Press Note Bageshwar

    बागेश्वर 22 मईए2025सूण्विण्द्ध समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण पर जोर दिया गयाए साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा हुई। उपाध्यक्ष कर्णवाल ने सभी अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में विकासखंडों और निकायों में बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से 200 शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं से जोड़ा जा सके। उन्होंने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाए जाएं और पात्र दिव्यांगों को जीवन सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएं। छात्रवृत्ति और पेंशन सहित अन्य योजनाओं में आधार सीडिंग का कार्य शत.प्रतिशत करने के निर्देश दिए गएए ताकि पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ मिल सके। उपाध्यक्ष ने योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं का होल्डिंगए बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रचार.प्रसार किया जाए। इसमें जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों का सहयोग लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और संबंधित अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। कर्णवाल ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित करने और मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने और स्वास्थ्य विभाग को आरबीएसके के माध्यम से सभी बच्चों की जांच सुनिश्चित करनेए ताकि कोई बच्चा कुपोषित न होए के भी निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालनए मत्स्यए कृषिए उद्यानए खेलए खाद्य आपूर्ति सहित अन्य विभागों को अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित विधायक पार्वती दास ने सभी अधिकारियों को पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अनीष गौड़ए जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़ियाए महामंत्री संजय परिहारए जिला विकास अधिकारी संगीता आर्याए उपजिलाधिकारी मोनिकाए समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौरए पुलिस उपाधीक्षक अजय शाहए मदन आगरीए दीपा आर्याए अरुण कुमारए आशीष टम्टाए लक्ष्मी नाथ गोस्वामीए सुनीता टम्टा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। .जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर।