Close

    21 मई से 23 मई तक तहसील सभागार बागेश्वर में पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा कैंप लगाया जायेगा

    प्रकाशित तिथि : मई 20, 2025

    बागेश्वर 20 मईए2025 सूण्विण्द्ध 21 मई से 23 मई तक तहसील सभागार बागेश्वर में पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा कैंप लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग होंगी। इस शिविर में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैम्प में तत्काल श्रेणीए पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए ूूूण् ेमतअपबमे1ण्चंेेचवतजपदकपंण्हवअण्पद देखा जा सकता है। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर व निर्धारित शुल्क जमाकर अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिनए समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व.अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटोए उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। उन्होंने लोगों से पासपोर्ट शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। .जिला सूचना अधिकारीए बागेश्वर।