Close

    ’आयुष मेले में जुटी भीड़ए जनमानस ने लिया स्वास्थ्य लाभ’ ’योग एवं आयुर्वेद के संगम से स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ा बागेश्वर

    प्रकाशित तिथि : जून 16, 2025
    'Crowd gathered in Ayush fair, people took health benefits' 'Bageshwar moved towards healthy life with the confluence of yoga and Ayurveda

    बागेश्वरए 16 जून 2025 सूण्विण्द्ध ’आयुष मेले में जुटी भीड़ए जनमानस ने लिया स्वास्थ्य लाभ’ ’योग एवं आयुर्वेद के संगम से स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ा बागेश्वर’ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025द्ध के पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज दिनांक 16 जून 2025 को प्रातः 10रू00 बजे से ब्लॉक सभागार बागेश्वर में आयुर्वेद विभाग द्वारा एक वृहद आयुष मेले का भव्य आयोजन किया गया। आयुष मेले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा जनजागरूकता एवं उपचार संबंधी विभिन्न स्टॉल लगाए गएए जिनमें आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारीए होम्योपैथिक परामर्शए यूनानी चिकित्साए पोषण परामर्शए जीवनशैली सुधारए योग आसनों का प्रदर्शनए औषधीय पौधों का वितरणए और जनस्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सामग्री प्रदर्शित की गई। स्टॉलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद कर अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। मेले में पंचकर्म चिकित्साए स्त्री रोग चिकित्साए बाल रोग चिकित्साए जलौका द्वारा रक्तमोक्षणए क्षार सूत्र चिकित्साए मर्म चिकित्साए रक्त परीक्षणए योग परामर्शए जड़ी.बूटी प्रदर्शनीए एवं जीवनशैली रोगों के नियंत्रण हेतु आयुर्वेदिक परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को व्यक्तिगत परामर्श एवं उपचार भी प्रदान किया गया। दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि योग और आयुर्वेद अब केवल पारंपरिक विधाएं नहीं रहीए बल्कि इनके वैज्ञानिक प्रमाण सामने आने के बाद पूरी दुनिया एक बार फिर इन प्राचीन पद्धतियों की ओर लौट रही है। उन्होंने योग को अपनाकर स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जीने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में तनावए उच्च रक्तचापए मधुमेह जैसी बीमारियाँ आम होती जा रही हैंए जिनसे बचाव एवं प्रबंधन के लिए योग और आयुर्वेद अत्यंत प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से नियमित योग अभ्यास करने तथा संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे मेलों का आयोजन ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहाए आयुष मेलों के माध्यम से जन.जन तक पहुंचेगा स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवालए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गाड़ियाए विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दासए खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारीए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा कोहलीए एजल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।