Close

    जनपद की कपकोट विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों के सुधारीकरण कार्य के लिए 875ण्87 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।

    प्रकाशित तिथि : जून 10, 2025

    जनपद की कपकोट विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों के सुधारीकरण कार्य के लिए 875ण्87 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। जिन सड़को के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली हैए उनमें रिखाड़ी.बाछम मोटर मार्ग 218ण्18 लाख रुपयेए कपकोट मोटर मार्ग 18 किमीद्ध से लीली मोटर मार्ग 165ण्29 लाख रुपयेए भानी.रीठाबगड़.हरसिंगियाबगड़.शामा.नौकोड़ी मोटर मार्ग 232ण्64 लाख रुपयेए तथा हरसीला से पुड़कुनी मोटर मार्ग 259ण्76 लाख रुपये शामिल है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि इन सड़क मार्गों के सुधारीकरण से लोगों को यातायात में आसानी होगी और उनके समय की भी बचत होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें।