प्रेस प्रभाग
सरकार एवं शासन से संवाद स्थापित करने वाले श्रमजीवी एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अनुमन्य सुविधाये और उनके कल्याण से संबंधित कार्यवाही के लिए प्रेस प्रभाग की स्थापना की गई है।
संकटग्रस्त पत्रकारों तथा उनके आश्रितों के लिए पत्रकार कल्याण कोष’’ की स्थापना की गई है, जिसके अन्तर्गत अस्वस्थ, दुर्घटनाग्रस्त एवं अन्य मानवीय आधार पर पूर्णकालिक, श्रमजीवी एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान रखा गया है। इसके साथ ही प्रेस प्रभाग पत्रकार सम्मान पेंशन योजना, प्रेस मान्यता, पत्रकारों को अनुमन्य यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करता है।