Close

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए गठित स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई।

    प्रकाशित तिथि : जून 4, 2025
    Press Note Bageshwar

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए गठित स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में टीबी उन्मूलनए डेंगू रोकथामए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और कोविड तैयारियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा हुई व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् दीपक कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024.25 और 2025.26 के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी भटगांई ने टीबी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग को शेष 251 ग्राम पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाने और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। वर्तमान में 151 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि हासिल करने के लिए सही लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया गया। मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मानसिक रूप से अस्वस्थ चिन्हित बच्चों के उपचार के लिए शीघ्र हायर सेंटर भेजने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड काल में उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए सभी आवश्यक उपकरणए सामग्रीए मास्कए सैनिटाइजर और ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुरू करने के भी निर्देश दिए। स्थानीय निकायों की सहायता लेते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए संभावित स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करनेए दवा का छिड़काव करने और विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाय। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति लगाने व जनपद में प्रस्तावित स्वास्थ्य इकाइयों की कार्ययोजना बनानेए अस्पतालों में साफ.सफाई व्यवस्था उचित रखनेए प्रतिदिन बेडशीट बदलने तथा आपातकालीन स्थिति में हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़केए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारीए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् कुमार आदित्य तिवारीए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् अनुपमा हयांकीए डॉण् दीपक कुमारए डॉण् आकाश कुमारए सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।