जिलाधिकारी भटगांई का औचक निरीक्षणरू कार्यालयों में हड़कंपए सख्त निर्देश जारी
’जिलाधिकारी भटगांई का औचक निरीक्षणरू कार्यालयों में हड़कंपए सख्त निर्देश जारी’ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को बागेश्वर तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलोंए तहसीलदार न्यायालयए राज्य कर विभागए वरिष्ठ अभियोजन कार्यालयए आरके सेक्शनए रजिस्ट्रार ऑफिस और जन आधार केंद्र सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के इस अचानक दौरे से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के साथ.साथ विभिन्न पंजिकाओं की भी जांच की। उन्होंने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और बायोमेट्रिक प्रणाली से ही उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी को अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग व संवेदनशील रहने को कहा। जन आधार केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम भटगांई ने वहां आए लोगों से संवाद किया और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सरकारी कर्मियों को आमजन के हित में संवेदनशीलताए जिम्मेदारीए पूर्ण निष्ठा और सरलीकरण की दिशा में कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का परिश्रमए समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा ही प्रगति की दिशा और दशा निर्धारित करने वाली प्रमुख धुरी होती है। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि कार्यप्रणाली डिजिटलए पारदर्शी और कार्यकुशल हो और हर निर्णय में जनहित को सर्वोपरि रखा जाए।। उन्होंने कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनानेए फाइल मूवमेंट को सुव्यवस्थित करने और कार्यों में अनावश्यक विलंब न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों की कार्यक्षमता को और अधिक सहजए सरल और प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पेयजल और अग्निशमन यंत्रों आदि की जांच कीए जहां भी कमियां पाई गईंए उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता को सुलभए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के बादए उन्होंने पुस्तकालय में छात्रों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका और तहसीलदार दलीप सिंह मौजूद रहेण्