Close

    ’दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कपकोट में लगा जनता दरबार’ ’कपकोट में विधायक और जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ जन संवाद कार्यक्रम’

    प्रकाशित तिथि : जून 2, 2025
    Press Note Bageshwar

    ’दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कपकोट में लगा जनता दरबार’ ’कपकोट में विधायक और जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुआ जन संवाद कार्यक्रम’ ’जनता दरबार में 23 शिकायतें दर्जए अधिकांश का हुआ मौके पर समाधान’ दूरस्थ क्षेत्रों की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कपकोट तहसील सभागार में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया और जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आम जन से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेए जिससे लोगों को एक ही स्थान पर समाधान मिलने की सुविधा मिली। कुल 23 समस्याएं व शिकायतें दर्ज की गईंए जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गयाए जबकि शेष मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। विधायक सुरेश गढ़िया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की छोटी.छोटी समस्याओं को गंभीरता से लें और उन्हें समय पर हल करें ताकि लोगों को बार.बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसके लिए विकास कार्यों में और अधिक गति लाई जाए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि जनता दरबार केवल एक औपचारिकता नहींए बल्कि शासन और आमजन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दूरस्थ क्षेत्रों से आई समस्याओं पर संवेदनशीलता से कार्य करें और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। पोथिंग के राजेंद्र सिंह ने पेयजल की व्यवस्था की मांग कीए जबकि धनीगांव.जगथाना के ग्रामीणों ने वृक्ष पातन की अनुमति चाही। हिमांशु शाही ने ग्राम बधेली में आपदा से क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की। प्रताप सिंह ने खतौनी में संशोधन का अनुरोध किया और फरसाली के देव गिरि ने अपने आवास की सुरक्षा दीवार को लेकर प्रशासन से मदद मांगी। कमला देवी किलपाराद्ध ने दिव्यांग प्रमाण पत्र की मांग रखीए जबकि हरीश सिंह रातिरकेठीद्ध ने जड़ी.बूटी उत्पादन हेतु तारबाड़ और आर्थिक सहायता की आवश्यकता जताई। कुंवारीए काफलीकमेडाए शामा और बडीपन्याली जैसे गांवों से आए ग्रामीणों ने विस्थापनए आवासए दस्तावेज़ए और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं सामने रखीं। इन सभी विषयों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे गंभीरता से कार्य करते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। जनता दरबार में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानीए प्रशासक विकासखंड गोविंद सिंह दाूनए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारीए अपर जिलाधिकारी एनएस नबियालए उपजिलाधिकारी मोनिकाए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉण् कुमार आदित्य तिवारीए परियोजना निदेशक शिल्पी पंतए ईई लोनिवि संजय पांडेए पीएमजीएसवाई के अंबरीश रावतए विद्युत विभाग से मोहम्मद अफजाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि शासन अब लोगों के द्वार पर पहुँच रहा है और सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।