Close

    बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले मिनी मैराथन का आयोजनए डीएम ने दिखाई हरी झंडी।

    प्रकाशित तिथि : जून 12, 2025
    Mini marathon organized before International Yoga Day in Bageshwar

    ’बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले मिनी मैराथन का आयोजनए डीएम ने दिखाई हरी झंडी।’ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बृहस्पतिवार सुबह बागेश्वर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना कियाए जिसमें स्कूली बच्चोंए युवाओंए कर्मचारियोंए अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। यह दौड़ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रीए जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर जिलाधिकारी भटगांई ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहींए बल्कि जीवन को संतुलितए स्वस्थ और अनुशासित बनाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आगामी योग दिवस पर बड़ी संख्या में भाग लेने और योग को अपनाने की अपील कीए साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मोनिकाए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी निष्ठा कोहली शर्माए जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉण् पंकज पंतए क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला आदि उपस्थित थे।