मा0 अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून डाॅ0 गीता खन्ना की अध्यक्षता में आज जनपद के राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज,
पे्रस नोट अल्मोड़ा, 16 मई 2025 (सूचना विभाग) मा0 अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून डाॅ0 गीता खन्ना की अध्यक्षता में आज जनपद के राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, में बाल अधिकार एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता तथा संवेदीकरण (उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं बालकों की नशे से सुरक्षा, साईबर सुरक्षा, शारीरिक, मानसिक एवं यौन शोषण से सुरक्षा) पर डाॅ0 आर0एस0टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 15 से 18वीं आयु वर्ग के कुल 250 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में मा0 अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी केे वक्ताओं द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों एवं साईबर सुरक्षा, यौन शोषण से सुरक्षा, नशे से सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जानकारी, पुलिस विभाग से आये हुए अधिकारियों द्वारा बच्चों को साईबर सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में मा0 आयोग की अध्यक्ष द्वारा बच्चों के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी एवं बच्चों के साथ संवाद किया गया। इस कार्यशाला में सचिव शिव कुमार बर्णवाल, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी से रागिनी तिवारी, मीता उपाध्याय, अधिवक्ता राजेश देवली, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, कल्पना मनराल एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा