Close

    माण् राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेण्निण्द्ध गुरमीत सिंह जनपद में आ रहे है।

    प्रकाशित तिथि : जून 4, 2025

    माण् राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेण्निण्द्ध गुरमीत सिंह जनपद में आ रहे है। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माण् राज्यपाल 05 जून को 2ण्30 बजे रानीखेत से चलकर 4ण्30 बजे केएमवीएन रेस्ट हॉउस कौसानी पहुचेंगे। शाम 6 बजे से 7ण्30 बजे तक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा रात्रि विश्राम कौसानी में करेंगे। अगले दिन 6 जून को प्रातः 9ण्30 बजे के केएमवीएन रेस्ट हाउस से चलकर 9ण्35 बजे अनासक्ति आश्रम पहुंचेंगे। तथा 10ण्5 बजे कौसानी से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेण्निण्द्ध गुरमीत सिंह के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर आरघोड़के ने कौसानी पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हैलीपैडए आवासए सुरक्षाए वाहनए साफ.सफाईए सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसमें उन्होंने राज्यपाल के दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्तए जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था को उचित बनाए रखने और चिकित्सा दल की मौजूदगी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिएए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरण्सीण् तिवारीए अपर जिलाधिकारी एनण्एसण् नबियालए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् कुमार आदित्य तिवारीए उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।