शारदा कॉरिडोर परियोजना पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चाए समयबद्ध डीपीआर तैयार करने के निर्देश
चम्पावत 27 जून 2025 सूवि। ’शारदा कॉरिडोर परियोजना पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चाए समयबद्ध डीपीआर तैयार करने के निर्देश’ शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में शारदा कॉरिडोर परियोजना के संबंध में एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कंसल्टेंट कंपनी द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से परियोजना की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बताया गया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख धार्मिकए पर्यटन और पारिस्थितिक स्थलों दृ पूर्णागिरि मंदिरए शारदा रिवर फ्रंटए श्रद्धा पथ आदि को सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने परियोजना की व्यापकता को देखते हुए ड्रोन सर्वेक्षण की आवश्यकता पर बल दियाए ताकि भौगोलिक स्थितियों का सटीक आकलन किया जा सके। उन्होंने नदी तटों की सुदृढ़ीकरणए किरोड़ा नाले एवं अन्य जलस्रोतों में आवश्यकतानुसार खननए और थ्ैज्च् थ्मबंस ैसनकहम ज्तमंजउमदज च्संदजद्ध की स्थापना की जरूरत पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ हीए उन्होंने क्षेत्र में रिंग रोड जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं के विकास की आवश्यकता पर भी जोर दियाए जिससे यातायात का बोझ कम हो और पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुँच सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए कि परियोजना के अंतर्गत सभी प्रस्तावों दृ जैसे शारदा घाट का सौंदर्यीकरणए पार्किंगए पाथवेए सड़क निर्माणए ड्रेनेजए स्ट्रीट लाइटिंगए पेयजल व्यवस्था आदि को विस्तृत रूप से क्च्त् विस्तृत परियोजना रिपोर्टद्ध में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से निर्धारित समयसीमा के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंए ताकि आगे की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉण् जीण्एसण् खातीए अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्माए उप जिलाधिकारी श्री आकाश जोशीए अधिशासी अभियंता लोनिवि श्री एमण्सीण् पलड़ियाए शारदा कॉरिडोर टीम लीडर श्री सत्यजीत रॉयए कंसल्टेंट कंपनी के विशेषज्ञों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।