✵ त्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल डब्बू एवं महिला उद्यमिता विकास के अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्राधिकरण पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपो को बेबुनियाद और बोखलाहट का प्रतीक बताया
✵ वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में सोमवार कोे वनाग्नि की कोई घटनायें नही हुई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया गया है।
✵ जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने जिले की आम जनता से अपील की है कि नैनीताल जिले के ऐसे व्यक्ति जो समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं वह बैंक खातों को आधार से सीडिंग अवश्य करा लें।
✵ सांसद नैनीताल अजय भट्ट द्वारा बहु उपयोगी जमरानी बांध परियोजना एवं टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
✵ वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में शनिवार कोे वनाग्नि की कोई घटनायें नही हुई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया गया है।